संक्षिप्त परिचय

इस संस्थान की स्थापना जनवरी 1991 में केंद्र प्रायोजित योजना के अंतर्गत जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने एवं नई शिक्षा नीति को लागू करने हेतु की गई। वर्तमान में यह संस्थान सेवा पूर्व प्रशिक्षण के अंतर्गत दो वर्षीय डी. एल. एड. कार्यक्रम संचालित करता है। इस प्रशिक्षण हेतु कुल 200 सीटें हैं। साथ ही विभिन्न प्रकार के सेवारत प्रशिक्षण भी संचालित रहें हैं जिसमे प्री प्राइमरी से लेकर १२वी तक के शिक्षक प्रतिभाग करते हैं। संस्थान के प्रवक्ताओं को मेंटर के रूप में जनपद के विकास खंड क्षेत्रों में अवस्थित विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता का दाइत्व सौंपा गया है। संस्थान प्राथमिक विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए भी लगातार अकादमिक सहयोग दे रहा है। यह संस्थान जिले के सरकारी विद्यालयों के शैक्षिक प्रशासन की सर्वोच्च संस्था है।
hello kindly give me some information